रायपुर में आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू…पढ़िए नई गाइडलाइन
रायपुर। प्रदेश़ में कोरोना की तेज रफ्तार के बीच आज रात से रायपुर जिले में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक जिले में नाइट कर्फ्यू घोषित कर दिया है। इस दौरान ना तो कोई दुकानें खुलेगी और ना ही लोग अति आवश्यक कारणों को छोड़कर घरों से बाहर निकल सकेंगे। हालांकि पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर को इस आदेश से मुक्त रखा गया है।
सभी दुकानदारों को ये आदेश दिया गया है कि दुकानों के आगे पोस्टर लगाकर खुलने और बंद होने के समय को प्रदर्शित करना है। बिना मास्क पहने अगर कोई ग्राहक आए तो उसे मास्क पहन कर आने को कहना है। ग्राहकों को मास्क पहनने को प्रेरित भी करना है। राजधानी में जारी आदेश के मुताबिक रेस्टोरेंट रात 10 बजे सुबह 8 बजे तक बंद रहेंगे। यहां एक घंटे अतिरिक्त समय दिया गया है। इसके साथ ही होटलों में 11.30 बजे तक टेक-अवे होम डिलीवरी सुविधा रहेगी। इस आदेश में साफ कहा गया है कि उपरोक्त आदेश का पालन नहीं करने पर दुकान को 15 दिनों के लिए सील कर दिया जाएगा।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू किया जा चुका है। जशपुर, सरगुजा, सुरजपुर और सुकमा में नाइट कर्फ्यू मंगलवार से लगा दिया गया है।