
मुंबई। अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम और उसकी डी कम्पनी से जुड़े गुर्गों के कई ठिकानों पर नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) की टीम ने छापा मारा है। एनआईए की छापेमारी नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य स्थानों में इब्राहिम के सहयोगियों के ठिकानों पर हुई है।
सोमवार सुबह हुई इस छापेमारी के बाद एनआईए ने गैंगस्टर छोटा शकील के साथी सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को हिरासत में ले लिया। एनआईए ने कुरैशी को उसके दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार इलाके स्थित घर से हिरासत में लिया। कुरैशी छोटा शकील की पत्नी की बहन का पति है। एजेंसी ने इससे पहले भगौड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथियों के खिलाफ मुंबई और पड़ोसी जिले ठाणे में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी की थी।
केंद्रीय एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम के साथियों के खिलाफ मुंबई के नागपाड़ा इलाके स्थित एक हाउसिंग सोसायटी, भिंडी बाजार, सांताक्रूज, माहिम और गोरेगांव के अलावा ठाणे के मुंब्रा तथा अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी।