कुलपति अब कहलाएंगे कुलगुरु, नई आबकारी नीति को भी मंजूरी, कैबिनेट बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले

मध्यप्रदेश। मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पास हो चुका है। इस विधेयक के पास होने के बाद विश्वविद्यालयों के कुलपति अब कुलगुरु के नाम से जाने जाएंगे। वहीं, विश्वविद्यालय के कुल सचिव अब कुलपति कहलाएंगे।
बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले मोहन यादव ने ही उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए यह प्रस्ताव पेश किया था लेकिन तब इसपर अमल नहीं हो पाया था। अब मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव ने इसे लागू कर दिया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश कैबिनेट की मंगलवार को अहम बैठक हुई है। बैठक में मोहन यादव सरकार ने निर्णय लिया है कि धार्मिक स्थलों और स्कूलों से शराब दुकान डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर होगी। नियमों का पालन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में बाल संरक्षण इकाई शुरू की जाएगी, वहीं हेल्पलाइन सेवा में संविदा पर सारा स्टाफ तैनात होगा।