न्यूजीलैंड की सबसे युवा सांसद ने फाड़ा बिल, फिर रौद्र रूप में करने लगी डांस..
न्यूजीलैंड की संसद में गुरुवार (14 नवंबर 2024) को एक दिलचस्प सीन देखने को मिला. दरअसल, अपने भाषणों की वजह से चर्चा में रहने वाली और सबसे कम उम्र की माओरी सांसद हाना-रावहिती करियारीकी मैपी-क्लार्क ने सदन में स्वदेशी संधि विधेयक के विरोध में उत्साहपूर्ण हाका नृत्य करना शुरू कर दिया. यही नहीं, ऐसा करते-करते उन्होंने स्वदेशी संधि विधेयक की एक कॉपी भी फाड़ दी. देखते ही देखते उनके साथ कुछ अन्य सांसद भी इस तरह के विरोध में शामिल हो गए.
न्यूजीलैंड में संसद सत्र के दौरान हुए इस विरोध का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, गुरुवार को न्यूजीलैंड के संसद के सदन में सभी सांसद संधि सिद्धांत विधेयक पर मतदान करने के लिए जुटे थे, लेकिन 22 वर्षीय ते-पाटी माओरी सांसद ने सत्र के दौरान बोलना शुरू किया. बोलते-बोलते ही उन्होंने विधेयक की एक कॉपी फाड़ दी और पारंपरिक माओरी नृत्य हाका को करने लगीं.https://twitter.com/drarohi12/status/1857313060966269086
सदन के अन्य सदस्य भी करने लगे हाका नृत्य
कुछ ही पल में सदन के अन्य सदस्य और गैलरी में बैठे दर्शक भी हाना-रावहिती करियारीकी मैपी-क्लार्क के साथ हाका डांस में शामिल हो गए, जिसके कारण स्पीकर गेरी ब्राउनली ने सदन के सत्र को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया.
जशपुर में निकाली गई भगवान बिरसा मुंडा “माटी के वीर ”पदयात्रा