दिल्ली। पाकिस्तान(Pakistan) में क्रिकेट सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड(New Zealand) की टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है. जहाँ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम(NZC) पाकिस्तान दौरे को बीच में ही रोककर स्वदेश लौटेगी. कीवी टीम ने सुरक्षा कारणों से दौरे को रद्द करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच आज शुक्रवार से ही रावलपिंडी में वनडे सीरीज शुरू होना था. लेकिन मुकाबला शुरू होने के कुछ मिनट पहले ही न्यूजीलैंड ने ये बड़ा फैसला लिया है.
बता दें की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम के बीच रावलपिंडी में तीन वनडे और लाहौर में 5 टी20 मुकाबले खेले जाने थे. अब न्यूजीलैंड(कीवी ) टीम के खिलाड़ियों के स्वदेश वापसी का इंतजाम किया जा रहा है.
वहीँ इस फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर बयान जारी किया है ‘इससे पहले आज, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हमें सूचित किया कि उन्हें सुरक्षा अलर्ट के लिए सतर्क कर दिया गया था और उन्होंने एकतरफा सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है.
Earlier today, the New Zealand cricket board informed us that they had been alerted to some security alert and have unilaterally decided to postpone the series.
PCB and Govt of Pakistan made fool proof security arrangements for all visiting teams. 1/4
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 17, 2021
बयान में आगे कहा गया, ‘पीसीबी और पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. न्यूजीलैंड टीम के साथ सुरक्षा अधिकारी पाकिस्तान सरकार द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों से संतुष्ट हैं. पीसीबी निर्धारित मैचों को जारी रखने को तैयार है. हालांकि, पाकिस्तान और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी आखिरी मिनट में सीरीज के स्थगित होने से निराश होंगे.’
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी, उसे देखते हुए दौरे को जारी रखना संभव नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना है कि यह एकमात्र जिम्मेदार विकल्प है.
A warm welcome to the @BLACKCAPS
New Zealand have reached Islamabad for their three-match ODI and five-match T20I series against Pakistan. #PAKvNZ pic.twitter.com/qGQuPAcURy— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 11, 2021
न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पहुंची थी पाक दौरे पर।
न्यूजीलैंड टीम 12 सितंबर को पाकिस्तान पहुंची थी. वह 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई थी. कीवी खिलाड़ियों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस्लामाबाद हवाई अड्डे से होटल पहुंचाया गया था.
पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए उनके होटल में बायो बबल की व्यवस्था की थी. न्यूजीलैंड ने इससे पहले 2003 में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. टीम इसके बाद सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं आई.
श्रीलंका की टीम पर 12 साल पहले हुआ था हमला
पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी को लेकर बेताब है, लेकिन उसकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पा रही है. श्रीलंका की टीम पर 3 मार्च 2009 को हमला हुआ था, उसके बाद से सभी टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से बचती आई हैं.
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम उस वक्त लाहौर में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेल रही थी. टीम तीसरे दिन के खेल के लिए अपने होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी 12 नकाबपोश आतंकियों ने उनकी टीम बस पर हमला कर दिया था.
इस हमले में श्रीलंकाई टीम के कप्तान महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, अजंथा मेंडिस, थिलन समरवीरा, थरंगा पारनविताना और चामिंडा वास घायल हो गए थे. हमले में पाकिस्तान पुलिस के 6 जवान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. हमले के बाद श्रीलंका की टीम दौरा बीच में छोड़कर वापस वतन लौट आई थी.