देश-विदेशबड़ी खबर

भोपाल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 के ब्रिज का स्लोप गिरा 9 लोग घायल

ट्रेनों की आवाजाही रुकी डीआरएम ने दिए जांच के आदेश रेलवे विभाग की ​बड़ी लापरवाही

भोपाल। गुरुवार को सुबह भोपाल रेलवे स्टेशन ( Bhopal Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर 2 के 50 साल पुराने ब्रिज का स्लोप (Bridge Slope) अचानक भरभराकर गिर पड़ा।रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे में कुल 9 लोग घायल (Wounded) हो गए हैं। घायलों को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital,) में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी भोपाल के डीआरएम उदय वोरवणकर ने दी। उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

कैसे हुआ हादसा:

घटना गुरुवार के सुबह की बताई जा रही है। प्लेटफार्म पर तिरुपति निजामुद्दीन एक्सप्रेस खड़ी थी। उसके कुछ ही देर में झेलम एक्सप्रेस आने वाली थी कि अचानक प्लेटफार्म के पुल का ढलान भरभराकर गिर गया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। कई लोग तो चिल्लाकर दूसरी ओर भागने लगे। प्लेटफार्म पर धूल और मलबे का ढेर लग गया। वहीं नीचे कई लोग थे जो दब कर घायल हो गए। घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तत्काल इसी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौक पर पहुंची टीम ने भी राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए ट्रेनों की आवाजाही को भी रोक दिया गया है। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने आम यात्रियों के लिए एफओबी को बंद कर दिया है। यह बात भी सामने आ रही है कि यह ब्रिज करीब 50 साल पुराना है।

रेलवे की बड़ी लापरवाही

घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि ब्रिज के जर्जर होने की शिकायत कई लोगों ने अधिकारियों से की थी, लेकिन इसे सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया गया और अब यह हादसा हो गया। इस शिकायत में बताया गया था कि फुटओवर ब्रिज के स्लैब के हुक निकल गए हैं। फिर भी रेल प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।

अब तक हुए हादसों पर एक नजर:

स्टेशन पर पुल कोई पहला मामला नहीं है। देश की आर्थिक राजधानी में इससे पहले भी 6 और पुल गिर चुके हैं। साल 2012 से लेकर अब तक हर साल ऐसे हादसे हो रहे हैं।
जून 2018-अंधेरी के जीके गोखले रोड ओवर ब्रिज ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में पश्चिम रेलवे के 6 अधिकारियों को जिम्मेदार माना गया।
अक्टूबर 2017- चरनी रोड स्टेशन पर एक फुटओवर ब्रिज की सीढियां टूटने से एक शख्स को चोट आई थी।
सितंबर 2017 -मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी। घटना में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे ब्रिज पर शॉर्ट सर्किट की अफवाह फैलने के बाद वहां भगदड़ मच गई थी।

कुछ और पुराने हादसे:

दिसंबर 2015-मलाड इलाके में एक पुल गिर जाने से 9 लोग घायल हो गए थे।
फरवरी 2013-अंधेरी ईस्ट में शहर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के दौरान एक हिस्सा गिर जाने से तीन लोग घायल हो गए। सितंबर 2012-अंधेरी घाटकोपर कॉरिडोर का मेट्रोल रेल पुल गिरने की वजह से 1 शख्स की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
एक रिपोर्ट के अनुसार, 15 वर्षों में पूरे देश में पुल गिरने की घटनाओं में 1,217 लोग मारे गए।

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close