छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

युकां नेताओं ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला, पुलिस के जवानों को मारा धक्का

उप सचिव के बंगले पर छापे की सियासत की आंच पहुंची रायगढ

रायपुर । सीएम की उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर पड़े आयकर के छापे (income tax raid) की आग रविवार को रायगढ में धधकती दिखाई दी। रायगढ युकां नेताओं (Yukan leader) ने राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन ( PM’s effigy burning) किया। इस दौरान पु​तले को बचाने आए पुलिस कर्मियों पर राकेश पाण्डेय हमलावर हो गए। उन्होंने एक पुलिस (police) के जवान को इतनी तेजी से धक्का मारा कि वो जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भी मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने धैर्य का परिचय दिया।

युकां नेताओं ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
युकां नेताओं ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

कैसे था मौके का नजारा:

रविवार को दोपहर में छात्र नेता राकेश पाण्डेय की अगुवाई में करीब दर्जन भर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर आयकर विभाग की छापेमारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीतिक डर बताते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने अपने नेता राकेश पाण्डेय के इशारे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले को आग लगा दिया। इसे देखते ही रैली के साथ मार्च कर रहे पुलिसकर्मियों ने बुझाने की कोशिश की। तभी युवा कांग्रेसी नेता राकेश पाण्डेय उस पुलिसकर्मी पर टूट पड़े और जोरदार धक्का देकर खदेड़ दिया । इस बीच बीच बचाव करने आये दूसरे पुलिसकर्मी को भी राकेश पाण्डेय ने इतने जोर से धक्का दिया कि वह जमीन पर गिर पड़ा।

पुलिस ने दिखाया धैर्य:

इस बीच बाकी कांग्रेसी कार्यकर्ता भी आक्रामक होकर पुलिस कर्मियों की ओर बढ़े। मगर पुलिसकर्मियों ने धैर्य का परिचय देते हुए किसी तरह स्थिति को संभाला ..वरन स्थिति और भी विस्फोटक हो सकती थी।

पुलिस की कार्यवाही का इंतजार:

अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि महीने भर पूर्व ही निगम की तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान भाजपा नेता मंजुल दीक्षित पर शासकीय कार्य में बाधा का अपराध दर्ज करने वाली रायगढ़ पुलिस आज सरेआम पुलिस जवानों के साथ धक्का मुक्की करने वाले काँग्रेसी नेता व समर्थकों पर किस तरह की कार्यवाही करती हैं….?

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close