VIDEO Nepal Plane Crash : प्लेन क्रैश होकर खाई में गिरा, अब तक 42 शव बरामद, 5 भारतीय भी थे सवार, पीएम जा रहे पोखरा
Nepal Aircraft Crash: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां रविवार सुबह 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनागस्त हो गया है। हादसे के वक्त येती (Yeti) विमान में 68 यात्री और चार क्रू सदस्य सवार थे। जिसमें से 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक समेत कुल 72 यात्री सवार थे। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 42 शव बरामद किए गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री प्रचंड रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए खुद पोखरा जा रहे हैं।
Nepal PM Pushpa Kamal Dahal 'Prachanda', along with Home Minister Rabi Lamichhane to arrive in Pokhara today, in wake of the aircraft crash at Pokhara airport.
A five-member committee has been formed to investigate the reasons for the crash.
Visuals from the spot. pic.twitter.com/nOi5mTh7cF
— ANI (@ANI) January 15, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक 42 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं। उधर, येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया, “विमान में दो बच्चों सहित 10 विदेशी नागरिक भी सवार थे। बचाव कार्य जारी है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि विमान में कुल 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे के बाद विमान में आग लग गई। मौके का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दमकल विभाग को आग बुझाते देखा जा सकता है।
Another Video.. Plane crash in #Nepal…. A #Yeti Air ATR72 aircraft flying to #Pokhara from #Kathmandu has crashed, Aircraft had 68 passengers pic.twitter.com/kYsFdu4VyT
— Jaya Mishra (@anchorjaya) January 15, 2023
वहीं विमान हादसे के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। नेपाल की स्थानीय मीडिया के अनुसार, विमान एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले एक पहाड़ी से टकरा गई। इसके बाद विमान में आग लग गई और वह पास में एक नदी में जा गिरा। ताजा जानकारी के अनुसार, 10 से ज्यादा लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। स्थानीय प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) January 15, 2023
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एयरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल इस हादसे में कितने लोग जिंदा बचे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
#Nepal #PM #pushpakamaldahal and Home Minister #RabiLamichhane at Tribhuvan International Airport to monitor the situation. #Exclusive #NEPALUPDATE #BreakingNews #BREAKING #updates #UPDATE #YetiAirlines #Kathmandu #crashed #crashes #Pokhara #BreakingNews #Nepal #नेपाल #यति pic.twitter.com/I5SIeJNyQf
— Harish Deshmukh (@DeshmukhHarish9) January 15, 2023