
वॉशिंगटन। नेपाल ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। नेपाल सरकार ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। यह वैक्सीन भारत का सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है। इस बीच यूरोप में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जर्मनी 20 लाख केस वाला दुनिया का 10वां देश बन गया है। फ्रांस ने भी एयर ट्रैवल के लिए नए नियम बनाए हैं।
भारत और नेपाल के बीच चल रही जॉइंट कमीशन की मीटिंग में भी वैक्सीन का मसला उठा। इसमें नेपाल ने कोवीशील्ड और कोवैक्सिन के प्रोडक्शन के लिए बधाई दी और जल्द ही उसे भी वैक्सीन की सप्लाई करने की गुजारिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने अपने पड़ोसियों नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और मॉरीशस को दो करोड़ वैक्सीन देने की योजना बनाई है।