बॉलीवुड की लोकप्रिय सिंगर नेहा कक्कर( NEHA KAKKAR ) के पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh ) के समान की चोरी का मामला सामने आया है। जहाँ चोरों ने रोहनप्रीत के होटल रूम से कई कीमती समान चोरी किए और वहां से रफूचक्कर हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक कुछ अज्ञात लोगों ने रोहनप्रीत सिंह के कीमती सामान उनके होटल रूम से चोरी कर लिए है। चोरी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी के एक होटल में हुई, जहां वह छुट्टियों के दौरान ठहरे थे, पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि रोहनप्रीत सिंह के कमरे से हीरे की अंगूठी, एक आईफोन और एक एप्पल घड़ी सहित कई कीमती सामान गायब हुए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को चोरी की पुष्टि की और कहा कि इस संबंध में चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। मंडी की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने ANI को बताया, ‘नगदी, आईफोन, स्मार्टवॉच और हीरे की अंगूठी सहित निजी सामान मंडी के एक होटल से चोरी हो गए जहां वो रह रहे थे। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।