रायपुर। धर्म संसद के आयोजक एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय सचिव नीलकंठ त्रिपाठी ने शनिवार को पार्टी की सदस्यता एवं सारे पदों से त्याग पत्र दे दिया है।
बता दें कि रायपुर में धर्म संसद का आयोजन हुआ था. जो कालीचरण महाराज द्वारा महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विवादों में आ गया. इस पर अभी भी पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस धर्म संसद को लेकर छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पुरे देश में बवाल मचा हुआ है.
इसी बीच नीलकंठ त्रिपाठी ने अपने सारे पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे को लेकर अपने ऊपर राजनेताओं द्वारा आरोप को बड़ी वजह बताया है। उनका कहना है कि यह आयोजन का उद्देश्य सनातन धर्मियों को एक मंच पर लाना व इसके विस्तार को लेकर था परन्तु अनावश्यक राजनीति के चलते उनको यह फैसला लेने मजबूर होना पड़ा।