नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, संजय दत्त स्टारर फिल्म सड़क-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं और ट्रेलर के लाइक के बजाय डिसलाइक काफी स्पीड से बढ़ रहे हैं। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि किसी वीडियो पर लाइक से ज्यादा डिसलाइक बढ़ रहे हो। नेपोटिज्म को लेकर छिड़ी बहस के बीच जारी हुए फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से ट्रेलर को पसंद करने के बजाय लोग लगातार डिसलाइक कर रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी दो दिन ही हुए हैं और करीब 9.6 मिलियन से ज्यादा लोग डिसलाइक कर चुके हैं यानी 96 लाख से ज्यादा लोग इसे नापसंद कर चुके हैं। लोग ना सिर्फ इस फिल्म के ट्रेलर को डिसलाइक कर रहे हैं, बल्कि ट्रेलर पर लगातार कमेंट करते हुए ज्यादा से ज्यादा डिसलाइक करने की अपील भी कर रहे हैं।
कई लोग फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस से भी जोड़ रहे हैं और नेपोटिज्म का हवाला देते हुए फिल्म ट्रेलर का बहिष्कार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही ट्रेलर के डिसलाइक का आंकड़ा 1 करोड़ पहुंचने वाला है।