दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फेंके पर्चे, बड़े हमले की धमकी दी

दंतेवाड़ा। जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर मुरकीनार और रानी बोदली जैसे हमले की धमकी दी है। इस बार चिकपाल और टेटम कैंप को निशाना बनाने की बात कही है। साथ ही पर्चे फेंककर सरेंडर करने वाले नक्सलियों को गद्दार बताया है। नक्सलियों ने भूमकाल दिवस पर ग्रामीणों से 111वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की है। बताया गया है कि यह पर्चे नक्सलियों की कटेकल्याण एरिया कमेटी की ओर से जारी किए गए हैं।
नक्सलियों के फेंके पर्चे बुधवार सुबह लोगों ने देखे तो पुलिस को सूचना मिली। नक्सलियों ने इसमें माना है कि प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत 100 से ज्यादा सरेंडर कर चुके हैं। उनको गद्दार बताते हुए सजा देने की भी बात कही है। वहीं नक्सलियों ने लिखा है, समाधान योजना और ऑपरेशन प्रहार को हराएंगे। लोगों से अपील की है कि मोदी का नया भारत नहीं, बल्कि नवजनवादी भारत बनाने के लिए संघर्ष करें।