क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
बीजापुर में नक्सलियों ने जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या की…जानिए पूरा मामला

बीजापुर। जिले में नक्सलियों ने मिरतुर के जिला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप की गोली मारकर हत्या कर दी है। नक्सलियों ने तालनार में गोली मारकर हत्या की है। हालांकि घटना की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि बुधराम को नक्सलियों ने पहले भी धमकी दी थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मिरतुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र के कांग्रेस नेता बुधवार कश्यप को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है। जब बुधराम भोजन करके घर के आंगन में परिवार के साथ बैठा हुआ था। तभी नक्सलियों ने उस पर गोली चला दी. इसके बाद धारदार हथियार से भी हमला किया।