
कांकेर। जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने खदान में खड़ी 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। इसके अलावा एक गाड़ी में तोड़फोड़ की है। मामला सिकसोड़ थाना क्षेत्र का है।
चारगांव के लोहा खदान में बहुत सी गाड़ियां भी काम में लगी हुई हैं। रोज की तरह रविवार को भी वहां काम चल रहा था। इसी दौरान देर रात करीब 3 बजे 40 से ज्यादा वर्दीधारी नक्सली पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने वहां के कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया था। वहीं खदान में खड़ी 4 वाहनों में आग लगा दिया।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने एक बोलेरो, एक सूमो और 2 हाइवा में आग लगाई है। साथ ही एक हाइवा गाड़ी में तोड़फोड़ भी की है। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली वापस जंगल की ओर भाग गए हैं। घटना के समय मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत ही इस बात की सूचना प्रबंधन को दी। प्रबंधन ने पुलिस को भी इस घटनाक्रम के बारे में बताया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।