नक्सलियों ने ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन को लगाई आग
सड़क निर्माण के कार्य में लगे थे दोनों वाहन लाख डाउन के दौरान खड़े थे किनारे सन्नाटे का फायदा उठा कर दिया वारदात को अंजाम
पखांजुर से विप्लब कुंडू की रिपोर्ट
पखांजुर। कांकेर ( Kanker) जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के कमालपुर से लिंगमपल्ली मार्ग पर बुधवार की भोर में नक्सलियों (Naxalite) ने एक ट्रैक्टर (Tractor) और मिक्सर मशीन ( Mixture Mechine) को आग के हवाले कर दिया । लॉक डाउन के सन्नाटे का फायदा उठाकर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
दरअसल घटना बुधवार भोर की बताई जा रही है। जब इलाके में पूरा सन्नाटा पसरा हुआ था। उसी दौरान सड़क के किनारे खड़े दोनों वाहनों को नक्सलियों के एक दल ने आग के हवाले कर दिया और चुपचाप वहां से चले गए । यह दोनों वाहन वहां सड़क निर्माण ( Road Makimng work) कार्य में लगे हुए थे, लेकिन लाक डाउन ( lock down) के कारण इन्हें चलाने वालों ने सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था। लाक डाउन से होने वाले सन्नाटे का फायदा उठाकर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मौके पर सुरक्षा बल के जवान पहुंच चुके हैं, और तहकीकात जारी है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।