
बीजापुर। जिले के नैमेड थाना क्षेत्र में माओवादियों ने जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 के किनारे मिंगाचल के रेत खदान में लगे 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। इनमें 3 हाइवा ट्रक, 2 JCB और 1 पोकलेन शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच जंगल की तरफ से 15 से ज्यादा माओवादी रेत खदान में पहुंच गए। उन्होंने वहां खड़े वाहनों का डीजल टैंक फोड़ा, फिर उसमें आग लगा दी। इसके बाद माओवादी जंगल की ओर भाग निकले। वारदात की जानकारी बीजापुर जिले के फायर ब्रिगेड की टीम को मिली। मौके पर दो फायर ब्रिगेड पहुंची। जिन्होंने रात में ही आग पर काबू पा लिया था। वारदात के बाद इलाके की सर्चिंग बढ़ा दी गई है।