नारायणपुर। जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र में माओवादियों ने लौह अयस्क से भरी एक ट्रक में आग लगा दी। ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे 5 से 6 माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है। ट्रक अमादाई खदान से लौह अयस्क भरकर रायपुर जा रहा था। इसी बीच माओवादियों ने वारदात को अंजाम दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर के अमादाई खदान से ट्रक रायपुर के लिए निकला था। इसी बीच बड़गांव के पास अचानक माओवादी पहुंच गए। जिन्होंने ट्रक के डीजल टैंक और टायरों में आग लगा दी। जिससे ट्रक जलने लगा। चालक को धमकी भी दी कि इस इलाके में वाहनों की आवाजाही न करवाएं। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादी जंगल की तरफ लौट गए। जिसके बाद ट्रक चालक ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी।