कांकेर। जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के फुफगांव मार्ग पर बड़ी संख्या में बैनर लगाकर सेना के जवान मोतीलाल आंचला की हत्या की बात कबूल की है। उन्होंने कहा कि उसेली बाजार में उन्होंने ही जवान की हत्या की। नक्सलियों ने इसके पीछे अग्निवीर भर्ती को वजह बताया है। नक्सलियों के कुएमरी एरिया कमेटी ने जवान की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
नक्सलियों ने बैनर में लिखा है कि बस्तर संभाग में व्यवसायीकरण, औद्योगीकरण और आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के खिलाफ उन्होंने सेना के जवान मोतीलाल आंचला की हत्या की है। इससे पहले भी पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नक्सली आम ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं। मृत जवान मोतीलाल सेना में 8 सालों से काम कर रहा था, जबकि अग्निवीर भर्ती पिछले साल से ही शुरू हुई है। इसलिए अग्निवीर भर्ती के विरोध के नाम पर जवान की हत्या करने का नक्सलियों का यह बयान बेहद अजीब है।