क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने लगाए 2 जिंदा बम, जवानों ने किए नष्ट

दंतेवाड़ा। जिले के कटेकल्याण थानाक्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित टेलम तुमकपाल मार्ग पर नक्सलियों ने 2 बम लगाए थे, जिसे जवानों ने बरामद कर मौके पर नष्ट कर दी। दरअसल, दंतेवाड़ा पुलिस ने गुरुवार को कुआकोंडा थाना में 1 लाख के ईनामी नक्सली कोशा कवासी ने 5 किलो वजनी आईडी बम के साथ सरेंडर किया किया था।
इसकी निशानदेही पर जवानों ने टेलम कटेकल्याण मार्ग पर जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से जमीदोंज कर रखे बम और खेतों में छुपा रखे बिजली वायर बरामद कर नक्सली मंसूबों पर पानी फेर दिया।
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने पूरी घटना की पुष्टी करते हुए जानकारी दी कि 2 कमांड आईडी बम के साथ बैनर पोस्टर, एक नक्सली पिठ्ठू भी बरामद हुआ है, जिस पर कुछ लेटर भी मिले हैं, जिसे डीकोड करवाया जा रहा है।