छत्तीसगढ़
पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की युवक की हत्या, शव के पास फेंका पर्चा
सुकमा। जिले में नक्सलियों ने आज एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने युवक की हत्या के बाद गोरखा ग्राम के पास उसके शव को फेंक दिया। नक्सलियों ने शव के साथ में एक पर्चा भी छोड़ा। बताया जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी के आरोप में युवक की हत्या की गई है।
जानकारी के अनुसार दोनापाल नगरपंचायत में कार्यरत कुड़ीयामी जोगा जो पालागुड़ा का रहने वाला है। युवक इलाके में बिजली सुधार का काम करता था। नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने पुलिस मुखबिर के आरोप में उसकी हत्या कर दी और शव के पास मुखबिरी का पर्चा टांग दिया। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।