
कांकेर। जिले से नक्सलियों ने अपने ही एक नक्सली साथी मानू दुग्गा की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके बाद उसके शव को जंगल में फेंक दिया। मारे गए नक्सली के शव के पास एक पर्चा भी बरामद हुआ है। जिसमें नक्सलियों ने बताया है कि नक्सली साथियों से दुर्व्यवहार के कारण मानू दुग्गा को मौत की सजा दी गई है। मारा गया नक्सली पीएलजीए की 17वीं बटालियन का सदस्य था।