दिव्यांग संघ ने किया दावा, पूरा करवा कर रहेंगे 6 सूत्रीय मांग..

दिव्यांग संघ पिछले कई सालों से अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहा है और अब संघ के द्वारा 3 दिसंबर को बड़ा पैदल मार्च किया जाना है। 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस है, जिसका बहिष्कार करते हुए दिव्यांग संघ के द्वारा मरीन ड्राइव से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च निकाला जाएगा और अपनी 6 सूत्रीय मांगों को सरकार से पूरा करने की मांग की जाएगी। साथ ही जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। इसी कड़ी में दिव्यांग संघ के सभी जिला के अधिकारी आज रायपुर कलेक्ट्रेट गार्डन पहुंचे, जहां आगामी 3 दिसंबर को होने वाले पैदल मार्च को लेकर रणनीति तैयार की गई। दिव्यांग संघ के सदस्यों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार वह अपनी 6 सूत्रीय मांगों को पूरा करवा कर रहेंगे और जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन नहीं रुकेगा।
यूपी, बिहार से लेकर राजस्थान तक बीजेपी की धूम, वायनाड में छा गई प्रियंका