बीजापुर में नक्सलियों ने एसआई का अपहरण किया…जानिए पूरा मामला
बीजापुर। जिले में नक्सलियों ने जवान मुरली ताती उपनिरीक्षक (एसआई) का अपहरण कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह बुधवार को पालनार मेले में शामिल होने के लिए पहुंचा था। फिलहाल इस संबंध में अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, डिस्ट्रीक्ट रिजर्व ग्रुप (डीजआरजी) एसआई मुरली ताती जगदलपुर स्थित पुलिस लाइन में पदस्थ था और करीब डेढ़ महीने से छुट्टी पर चल रहा था। वह बुधवार को गंगालूर क्षेत्र के पालनार में मेले में शामिल होने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि वहीं से शाम करीब 4 बजे नक्सली उसे अगवा कर ले गए। करीब दो साल पहले ही जवान का ।ैप् से प्रमोशन हुआ था। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि इससे पहले 3 अप्रैल को जोनागुड़ा में फोर्स और नक्सलियों की मुठभेड़ के बाद सीआरपीएफ जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने बंधक बना लिया था। 6 अप्रैल को नक्सलियों के बताए जाने के बाद पद्मश्री धर्मपाल सैनी, माता रुक्मणी आश्रम जगदलपुर, गोंडवाना समन्वय समिति अध्यक्ष तेलम बोरैया, सहित पत्रकारों के सहयोग से अपहृत जवान को 8 अप्रैल को मुक्त कराया गया।