दंतेवाड़ा में पुलिस आरक्षक के पिता का नक्सलियों ने किया अपहरण, जानिए वजह

दंतेवाड़ा। जिले में नक्सलियों ने एक पुलिस आरक्षक के पिता का अपहरण कर लिया है। सोमवार की देर रात नक्सलियों ने इस करतूत को अंजाम दिया। बेटे के पुलिस में भर्ती होने से नाराज होकर नक्सलियों ने यह कदम उठाया। नक्सलियों ने आरक्षक के पिता और मां दोनों का अपहरण किया था, लेकिन बताया जा रहा है कि 62 वर्षीय मां को आधे रास्ते से नक्सलियों ने वापस भेज दिया और आरक्षक के पिता 64 वर्षीय लच्छू तेलाम को साथ ही ले गए हैं। बहन के साथ मारपीट भी की गई है।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक ग्राम गुमियापाल के पटेल पारा से नक्सलियों ने पुलिस आरक्षक अजय तेलाम के पिता व मां का अपहरण किया। अजय तेराम पहले स्थानीय आश्रम में मुंशी था। करीब एक साल पहले उसने पुलिस में भर्ती होने की इच्छा जताई थी, वो अभी नव आरक्षक है। पुलिस में भर्ती होने से नाराज नक्सलियों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। बुजुर्गों को भी अब नक्सली परेशान करने पर तुल गए हैं।