नीलावाया एम्बुश में शामिल 03 माओवादी सहित 6 नक्सली गिरफ्तार, तीन पर था लाखों का ईनाम
दिनेश गुप्ता, गीदम। नक्सल विरोधी अभियान के तहत आज डीआरजी दंतेवाड़ा, थाना अरनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर नीलावाया क्षेत्र से 03 माओवादी हूंगा कोर्राम पिता हिड़मा उम्र 21 वर्ष निवासी नीलावाया थाना अरनपुर व जनमिलिशिया प्लाटून सदस्य किशोर कुमार माडवी पिता नन्दा उम्र 19 वर्ष निवासी नीलावाया थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा व सीएनएन सदस्य जोगी पिता हूंगा उम्र 20 वर्ष निवासी नीलावाया थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं।
गिरफ्तार माओवादी लम्बे वक्त से नक्सलियों के संगठन में शामिल होकर नीलावाया, पोटाली, नाहाडी, ककाडी, क्षेत्रों में काम कर रहे थे और हिंसक वारदातों को अंजाम देता रहे है। 30 अक्टूबर को प्रातः नीलावाया रोड में कवरेज कर रहे डीडी न्यूज़ के मीडिया कर्मी व उनको सुरक्षा दे रहे पुलिस कर्मियों पर घात लगाकर अंधाधुंध फायरिंग करने की घटना में शामिल रहे है। जिसमे 03 पुलिस कर्मी व 01 मीडिया कर्मी शहीद हुए थे।
गीदम साप्ताहिक बाजार से 03 माओवादी
इसी तरह एक अन्य मामले में डीआरजी दंतेवाड़ा, थाना गीदम पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर गीदम साप्ताहिक बाजार से 03 माओवादी, माओवादी प्लाटून नम्बर 16 का सदस्य सुखदेव वेको पिता पंदरु वेको उम्र 30 वर्ष निवासी निराम थाना नेलसनार जिला बीजापुर व जनमिलिशिया कमांडर फगनू आटामी पिता माटा उम्र 21 वर्ष निवासी पल्लेवाया थाना नेलसनार जिला बीजापुर व जनमिलिशिया सदस्य मोटू किसके पिता मेडा उम्र 22 वर्ष निवासी झकड़ा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं।
गिरफ्तार उक्त माओवादी को माओवादी कमांडर मल्लेश के कहने पर पुलिस को नुकसान पहुचाने व हथियार लूटने के उद्देश्य से स्माल एक्शन टीम के रूप में गीदम के साप्ताहिक बाजार में भेजा गया था। गिरफ्तार माओवादी कासोली कैम्प के समीप जनसुविधा एक्सप्रेस को जलाने सहित पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करने की उस घटना में घटना में शामिल थे, जिसमे माओवादी जनताना सरकार अध्यक्ष फूलधर तामो के पैर में गोली लगी थी।
गिरफ्तार माओवादी प्लाटून सदस्य के उपर छत्तीसगढ़ शासन की ईनाम योजना के तहत 02 लाख रुपये, जनमिलिशिया कमांडर के ऊपर 01 लाख रुपये व जनमिलिशिया प्लाटून सदस्य के ऊपर 01 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है।