बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सीआरपीएफ बल और जिला बल ने गश्तर के दौरान नक्सपलियों द्वारा लगाए गए पांच किलो आइईडी बम को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह आइईडी इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल के पास मिला है।
जानकारी के अनुसार जिला बीजापुर के थाना नेलसनार क्षेत्रांतर्गत सीआरपीएफ 165 बटालियन एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी को सूचना मिली थी कि बंगोली निर्माणाधीन इंद्रावती पुल के समीप नक्सलियों द्वारा प्रेशर आइईडी लगाया है। इसी आधार पर गुरुवार सुबह जवानों की संयुक्त पार्टी गश्त पर निकली थी। जिसके बाद ग्राम फुंडरी में इंद्रावती नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास बंगोली की ओर जाने वाले मार्ग पर नक्सिलियों द्वारा लगाए गए 1 नग प्रेशर कुकर आईईडी लगभग 5 किग्रा. को बरामद कर बीडीएस टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय किया गया। मौके पर सर्चिंग, डीमाइंनिंग जारी है।