दंतेवाड़ा। पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक 5 लाख के इनामी नक्सली को डीआरजी के जवानों ने ढेर किया है। इस नक्सली की पहचान एसी मेम्बर मुया मरकाम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार के दिन भी डीआरजी दंतेवाड़ा व सुकमा की संयुक्त टीम थाना कटेकल्याण के इलाकों में सर्चिंग कर रही थी। मारजुम व चिकपाल के जंगलों में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई जिसमें एक इनामी नक्सली को जवानों ने ढेर किया है। जिसकी पहचान एसी मेम्बर मुया के रूप में कई गयी।
कटेकल्याण इलाके में ये नक्सली काफी सक्रिय रहा है। नक्सली मुया पर लगभग 2 दर्जनों से ज्यादा वारदातों में शामिल होना बताया गया है। मृत नक्सली के पास से पर्चा,एक पिट्ठू,नक्सल साहित्य व अन्य दैनिक सामग्री भी बरामद की गई है। बता दे कि विगत दो दिन पहले भी इन इलाकों में संयुक्त पार्टी के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसमे पुलिस को सफलता मिली थी।
फिलहाल पुलिस इस मुठभेड़ में मिली सफलता को बड़ी सफलता के रूप में देख रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि मुख्य मार्ग से भटके हुए नक्सली समर्पण कर मुख्यधारा में लौट आये व जिले के विकास कार्यो में सहयोग करे।