पखांजुर से विप्लब कुंडू की रिपोर्ट-
कांकेर। शुक्रवार को सुबह तड़ोकी थाना क्षेत्र के कोसरोंडा और तुमपाल के बीच नक्सलियों के हाथों लगाए गए 4 आईईडी बम (Naxalite IED) एसएसबी के जवानों (SSB jawan) ने रिकवर (recovered) किया है। और उसको तड़ोकी क्षेत्र के एक निर्जन स्थान में ले जाकर डिफ्यूज (diffused) कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को सुबह एसएसबी के जवानों की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। उसी दौरान उनको आईईडी होने का इनपुट मिला। बस फिर क्या था एसएसबी के जवानों ने सघन तलाशी अभियान चला दिया। इसी बीच कोसरोंडा और तुमपाल के बीच एक एक कर 4 बम बरामद किए गए।
निर्जन स्थान पर किया डिफ्यूज
एसएसबी के जवानों ने चारों आईईडी बमों को निर्जन स्थान पर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया। इस दौरान इतना जोरदार धमाका हुआ कि उसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई। नक्सलियों ने इन आईईडी बमों को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। सुरक्षाबलों के जवानों की कुशलता से चारों आईईडी को न सिर्फ रिकवर किया गया। बल्कि एसएसबी के जांबाजों ने उसको डिफ्यूज कर दिया।