
रायपुर । बीजापुर के पामेड़ के चेरापल्ली गांव के करीब जंगलों में आज सुबह 10 बजे कोबरा बटालियन (Cobra, battalion) के जवानों की नक्सलियों (naxalite,) से हुई मुठभेड़ (encounter) में 1 नक्सली ढेर हो गया। वहीं फायरिंग में डिप्टी कमांडेंट सुशील कुमार पाण्डेय सहित 4 जवान घायल बताए जा रहे हैं। डिप्टी कमांडेंट ही इस टीम को लीड कर रहे थे। इनमें एक जवान की हालत संगीन बताई जा रही है। बीजापुर से बैकअप पार्टी मौके की ओर रवाना कर दी गई है। जवानों को रेस्क्यू करने की तैयारियां चल रही हैं। मौके पर फायरिंग जारी है। विस्तृत विवरण आने की प्रतीक्षा की जा रही है।
कैसे हुई मुठभेड़ :
रविवार की शाम में आपरेशन पर रवाना हुई कोबरा बटालियन (Cobra, battalion) की टीम के जवानों की नक्सलियों (naxalite,) के साथ मुठभेड़ सुबह 10 बजे के करीब हुई । इसी दौरान जैसे ही जवान पामेड़ के जंगलों से गुजर रहे थे। पहले से घात लगाए नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से बिना घबराए जवानों ने मोर्चा संभाल लिया।मौके पर फायरिंग जारी बताई जा रही है।
बैकअप पार्टी हुई रवाना:
हालांकि अभी जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक बैकअप पार्टी को रवाना किया गया है। इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी गयी है, वहीं नक्सलियों की टीम वहां से भाग खड़ी हुई है। घटना बीजापुर के पामेड़ इलाके की बतायी जा रही है। सर्चिंग पर कोबरा बटालियन के जवान टिप्पापुरम से ज्वाइंट आपरेशन के लिए रवाना हुए थे। रविवार की शाम में आपरेशन पर रवाना हुए जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ सुबह 10 बजे के करीब हुई है। पामेड़ के चेरापल्ली गांव के करीब ये मुठभेड़ हुई है। इस आपरेशन को डिप्टी कमांडेंट सुशील कुमार पांडेय लीड कर रहे थे। जो इस वक्त घायल हो चुके हैं। मौके पर फायरिंग जारी है। बैकअप पार्टी पहुंचने ही वाली है। तो वही घायलों को रेस्क्यू करने की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।