छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली दशरू ढेर

दंतेवाड़ा। कोरोना संकट के बीच नक्सली और जवानों के बीच लगातार मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। हालांकि इस दौरान जवानों को लगातार सफलता मिल रही है। इस बीच बीजापुर और दंतेवाड़ा सीमा पर आठ लाख रुपए का इनामी नक्सली मारा गया है।
जानकारी के मुताबिक बीजापुर दंतेवाड़ा बॉडर इलाके के हुर्रेपाल व बेचापाल जंगल पहाड़ी में एक नक्सली मारा गया। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि करते बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान दशरु पूनम पिता पण्डरु के रुप में हुई है। वह नक्सली कम्पनी नम्बर-2 का सदस्य है। उस पर 8 लाख का इनाम था। मुठभेड़ इलाका मिरतुर थाना, बीजापुर जिले का है। यह डीआरजी और एसटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई है।