
धमतरी। जिले में जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया। जवानों ने नक्सली वर्दी सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। जवानों ने मौके से मारे गए नक्सली का शव भी बरामद कर लिया है। हालांकि अभी तक मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बोरे थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है। इस पर जवानों को मौके पर रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि जवानों के पहुंचने पर घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर हमला कर दिया। इस पर जवानों की ओर से भी कार्रवाई की गई। थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। फायरिंग बंद होने पर सर्चिंग शुरू की गई तो मौके से नक्सली साहित्य, वर्दी और अन्य सामान बरामद हुआ है।