छत्तीसगढ़
पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया नक्सलियों द्वारा छुपाया सामान, आपरेशन डम्प के तहत चल रही कार्यवाही
राजनांदगांव। जिला पुलिस ने ओपरेशन डम्प के तहत आज फिर से माओवादियों द्वारा छुपा कर रखा गया सामान जब्त किया है। मामला राजनांदगांव जिले के डूटागढ़ पहाड़ थाना क्षेत्र के बकरकट्टा की है।
पुलिस ने बताया कि मिले सामान में भारी मात्रा में नक्सली वर्दी के बेल्ट, पिठ्ठू,मेडिसिन, गरम कपड़े साल स्वेटर एवम् बहुत सारी दैनिक उपयोग के सामान मिले हैं।
बता दें कि पुलिस ने इससे लगातार दो दिनों तक बड़ी मात्रा में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए सामान बरामद किया था। दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने ये जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप और उनकी टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी हैं।