Naxal Breaking : सर्चिंग में निकले जवानों पर फायरिंग, ढेर हए पांच नक्सली, भारी मात्रा में हाथियार जब्त…
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच हुये मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गये। जवानों ने नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया है। साथ ही मौके से रायफल, बीजीएल लांचर सहित भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामग्री जब्त की है। मुठभेड़ में शामिल जवान नक्सलियों के शव को लेकर नाराणपुर वापस लौट गये हैं।
जानिए घटनाक्रम
दरअसल, 30 जून को जिला नारायणपुर से डीआरजी, बीएसएफ, एसटीएफ एवं आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी गश्त सर्चिंग के लिए नक्सलियों के गढ़ ग्राम हिकुलनार, घमण्डी क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। संयुक्त अभियान के दौरान 2 जुलाई को ग्राम हिकुलनार एवं घमण्डी के मध्य पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 5 माओवादियों के शव व 1 नग .303 रायफल, 3 नग .315 बोर रायफल, 2 नग muzzle loading रायफल, BGL लांचर सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया। एसपी नारायणपुर प्रभात कुमार द्वारा बताया गया है कि इस मुठभेड़ में और भी बड़ी संख्या में माओवादियों के घायल होने और मारे जाने की संभावना है।
बजरंग दल ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, पप्पू खान मुर्दाबाद के लगाए नारे…