छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में पुलिस कैंप पर नक्सली हमला, बीजीएल दागे, सर्चिंग जारी
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर हमला कर दिया। जिस कैंप पर हमला हुआ है, वो तेलंगाना सीमा पर है। जवानों ने फायरिंग की तो नक्सली वहां से भाग निकले। हमले मे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के पामेड़ क्षेत्र में चिंतावागु नदी किनारे पुलिस कैंप है। इसी कैंप को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने मंगलवार को हमला कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) भी दागे। इस पर जवानों ने भी नक्सलियों को जवाब दिया। करीब 15 मिनट तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही। इसके बाद नक्सली जान बचाकर वहां से भाग निकले। हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।