SEBI और ED के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, बीजेपी ने कहा रानू-सौम्या के लिए भी प्रदर्शन करें कांग्रेस
ईडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन में भूपेश-बैज समेत दिग्गज कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता शामिल
रायपुरः हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा जांच कराए जाने की मांग और ईडी के दुरूपयोग के खिलाफ कांग्रेस द्वारा राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के तहत कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने ईडी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष डां.चरण दास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत दिग्गज कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल है। कांग्रेस का मकसद ईडी के द्वारा कथित रूप से केंद्र सरकार के इशारे पर देशभर में की जा रही राजनैतिक कार्यवाहियों का विरोध करना है।
सेबी प्रमुख को भी हटाया जाए-कांग्रेस
कांग्रेस का कहना है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि सेबी प्रमुख माधवी पूरी बुच (Madhabi Puri Buch) और उनके परिवार के सदस्यों की भी इस पूरे मामले में भूमिका है। इसलिए सेबी प्रमुख को भी हटाया जाना चाहिए। कांग्रेस ने पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करने के साथ ही जेपीसी (JPC Investigation) द्वारा जांच कराए जाने की मांग की है।
बीजेपी ने प्रदर्शन पर कसा तंज
कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी को भ्रष्ट्राचार के आरोपों में जेल में बंद रानू साहु और सोम्या चौरसिया जैसे अधिकारियों के लिए भी धरना-प्रदर्शन करना चाहिए क्योंकि आखिरकार वे भी तो कांग्रेस के अपने ही है। भाजपा के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी से एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा है कि – अंग्रेजों द्वारा बनाई गई कांग्रेस पार्टी की कमान एकबार फिर से अंग्रेजों के पास ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सेबी पर झुठे आरोप लगाकर करोड़ो निवेशकों का पैसा डुबाने का संकल्प ले चुकी है। लेकिन जनता ने इनकी झुठ पकड़ ली है।