देश-विदेशबड़ी खबर

मुरादाबाद के मुजरिमों पर लगेगा रासुका

एंबुलेंस और पुलिस वाहन पर किया था पथराव तीन पुलिसकर्मी घायल कई डॉक्टरों को भी आई चोट

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना के मरीजों    (COVID 19 ) को लेने गई एंबुलेंस (Ambulance  )  पर मोहल्ले में लोगों ने जमकर पथराव किया । इसमें यहां एंबुलेंस के शीशे टूटे हैं वही 3 पुलिसकर्मी और डा. व नर्से भी घायल बताए जा रहे हैं।   अब इन सभी मुरादाबाद के मुजरिमों पर रासुका   (  National security law) के तहत कार्रवाई की जा रही है । यह जानकारी एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने दी।

क्या हैं ताजा हालात

देश में इस वक्त कोरोना के 11439 मरीज सामने आए हैं । 377 लोगों की मौत हो चुकी है।  1306 लोग ठीक हो चुके हैं।  पिछले 24 घंटे में 1076 नए मरीज सामने आए हैं । तो वही मुरादाबाद में एंबुलेंस पर पथराव किया गया। इस एंबुलेंस में कोरोना की संदिग्ध मरीज है । यहां गलियों में मौजूद युवाओं ने एंबुलेंस के कांच तोड़ डाले। पुलिस व्हीकल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । और खबर आई है कि मुरादाबाद के मुजरिमों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( National security law )  के तहत कार्रवाई की जाएगी । उत्तर प्रदेश में मिले कोरोना के मामलों में 60% केस जमाती है।यह कहने में किसी को कोई गुरेज नहीं होना चाहिए  होली की जमात के लोगों ने देश में कोरोना केेे संक्रमण को बेहद खराब स्थिति में ले जाकर छोड़ा ।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close