कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ की तीन पंचायतों को राष्ट्रीय पुरस्कार
रायपुर। कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ की तीन ग्राम पंचायतों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना है। उत्कृष्ट कार्यों के लिए कबीरधाम के कान्हाभैरा, रायपुर के बनचरोदा और कांकेर के भिलाई का चयन किया गया है। इन पंचायतों ने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धीपूर्ण कार्यों के लिए दिया जाएगा। पंचायतों को यह पुरस्कार दिए जाने की घोषणा का समाचार खुद राज्य के पंचातय मंत्री टीएस सिंहदेव ने संबंधित गांवों के सरपंचों को सुनाया और उनके कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी।
वर्ष 2020 के लिए बच्चों से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखंड के कान्हाभैरा ग्राम पंचायत का चयन बाल मित्र पंचायत पुरस्कार के लिए किया गया है। ग्रामसभा के प्रभावी आयोजन और इसके सशक्तिकरण के लिए रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के बनचरोदा पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार से नवाजा जाएगा। वहीं कांकेर जिले के चारामा विकासखंड के भिलाई पंचायत को केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार के लिए चुना है।