नसीरुद्दीन शाह ने नगर निगम से मांगा बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, 53 साल पहले हुआ था जन्म
उत्तर प्रदेश। बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह(Naseeruddin Shah) की बड़ी बेटी हिबा नसीरुद्दीन शाह का जन्म प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम में आवेदन किया गया है। नसीरुद्दीन शाह(Naseeruddin Shah) के परिवार से उनकी बेटी हिबा शाह के जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन नगर निगम अलीगढ़ में किया गया है। जिस पर अब नगर निगम स्तर से एसडीएम को आवेदन भेजकर जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही प्रमाण पत्र जारी करने पर निर्णय लिया जा सकेगा।
यह आवेदन नसीरुद्दीन शाह(Naseeruddin Shah) की ओर से है। जिसमें एक शपत्र पत्र दिया गया है। इस शपथ पत्र पर एक तरफ खुद नसीरुद्दीन शाह(Naseeruddin Shah) का और दूसरी तरफ बड़ी बेटी हिबा का फोटो लगा है। शपथ पत्र के अनुसार मुंबई नीयर आफीसर क्लब निवासी सिने अभिनेता की बड़ी बेटी हिबा का जन्म 20 अगस्त 1970 को टीका राम नर्सिंग होम अलीगढ़ में हुआ है। जिसका जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया है।