संसद के सेंट्रल हॉल में NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। 17 वीं लोकसभा के चुनाव में बड़े बहुमत के साथ जीत के बाद भाजपा नीत राजग ने नई सरकार की तैयारी शुरू कर दी है। संसद के सेंट्रल हॉल में हो रही इस बैठक में मोदी को औपचारिक रूप से दोबारा नेता चुना गया। खबर है कि एनडीए संसदीय दल का नेता चुने के बाद मोदी राष्ट्रपति से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। शपथ 30 मई को होने की संभावना है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं।
बैठक के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और अन्य नेता भी यहां पहुंचे हैं। इनके अलावा एनडीए के घटक दलों से उद्धव ठाकरे, नीतिश कुमार, प्रकाश सिंह बादल, राम विलास पासवान भी बैठक के लिए पहुंचे हैं।
दो चरणों की बैठक में शुरूआती भाषण और स्वागत भाषण नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया। इसके बाद भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी जी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन राजनाथ सिंह ने किया। उसके बाद नितिन गडकरी ने भी प्रस्ताव का अनुमोदन किया। उसके बाद सभी सांसदों ने हांथ उठाकर प्रधानमंत्री मोदी को संसदीय दल के नाम का समर्थन किया। इसके बाद अमित शाह ने कहा कि मै बड़े हर्ष के साथ यह घोषण करता हूं कि भाजपा के संसदीय दल द्वारा श्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है।
बैठक के दूसरे चरण में
बैठक के दूसरे चरण में प्रकाश सिंह बादल ने एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव किया। वहीं इस प्रस्ताव के समर्थन के नितीश कुमार ने प्रस्ताव का समर्थन किया। शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने नरेंद्र मोदी के नाम का संसदीय दल की ओर से नेता का समर्थन किया। उसके बाद रामविलास पासवान ने भी एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में समर्थन किया। इसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानी ने नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया। नागालैंड के मुख्यमंत्री ने भी नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया। इसके बाद सभी सांसदों ने दोनों हांथ उठाकर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया। सदन में कई मिनट तक तालियों की गड़गड़ाहट से नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया।
अंत में अमित शाह ने घोषणा किया कि सभी एनडीए दलों ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है। अमित शाह ने सभी सहयोगी दल और सांसदों का आभार व्यक्त किया। श्री नरेद्र मोदी को इसके लिए बधाई दी।