क्राइमछत्तीसगढ़देशदेश-विदेशबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँव
नारायणपुर पुलिस को मिला नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी का जखीरा, बम किए गए निष्क्रिय
नारायणपुरः नारायणपुर पुलिस ने नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए चार आईडी बम को बरामद कर निष्क्रिय किया है। नारायणपुर पुलिस के बम स्क्वाड की टीम ने कच्चापाल-तोकापाल मार्ग पर सर्चिंग के दौरान चार आईईडी बम बरामद किए है। टीम ने सभी आईडी बम को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है। देखिए कैसे आईईडी को निष्क्रिय किया गया।
इससे पहले भी कच्चापाल-तोकापाल मार्ग पर सर्चिंग के दौरान पन्द्रह आईईडी बरामद किया किया गया था। कल ही इस मार्ग में आईडी बलास्ट में एक मवेशी घायल हो गया था।