बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट-
नारायणपुर /छोटेडोंगर । पुलिस की नक्सलियों के साथ नारायणपुर (Narayanpur) के आमदई घाटी में मुठभेड़ (Encounter) हुई है। मुठभेड़ में 2 जवानों (Jawan) सहित कुल 4 लोग घायल (Wounded) बताए जा रहे हैं। इनमें 2 ड्राइवर भी शामिल हैं। फायरिंग की आवाज सुनकर पहाड़ी से नीचे गिरने से घायल हुए। घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर( Helicopter) से रायपुर रेफर किया गया हैं । घटना की पुष्टि नारायणपुर के एडिशनल एसपी जयंत वैष्णव ने की है।
कैसे हुई मुठभेड़
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निकों जायसवाल की कंपनी रोड ओपनिंग में लगाई गई थी। जहां आयरन माइंस निकालने के लिए वाहन, जेसीबी और पोकलेन के जरिए रास्ता तैयार किया जा रहा था। आमदई घाटी लोह अयस्क खदान की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात हैं। इसी बीच नक्सलियों ने माइंस खोदने के विरोध में पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। यह मुठभेड़ सुबह 10 : 15 बजे शुरू हुई और 45 मिनट तक चली।
रायपुर भेजा गया घायल जवान
इस दौरान 9वीं बटालियन छत्तीसगढ शस्त्र बल के जवान अंनत भगत जशपुर जिला को दाहिने हाथ में गोली लगी जो सीने को छूकर बाहर निकल गयी । वहीं दूसरे जवान कङती समया निवासी बीजापुर आवापल्ली के दाहिने हाथ की कलाई को गोली छूकर निकली । पुलिस को भारी पङते देख नक्सली घने जंगलों की ओट लेकर भाग खङे हुए। दोनों ही घायल जवानों को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर (Chotedongar) लाया गया ।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर( Helicopter) से रायपुर रेफर किया गया हैं ।
गोली की आवाज सुनकर भागे ड्राइवर भी घायल
गोली की आवाज सुनकर कार्य मे लगे ड्राईवरों ने आपनी जान बचाकर पहाड़ी से निचे की ओर भगना शुरू किया ।इस दौरान अरूण कुमार साहू 26 वर्ष निवासी झारखंड वरसौदव संजीत शील उम्र 24 वर्ष निवासी पंखाजूर पहाड़ी से गिर पङे जिससे उन्हें चोट लगी है। दोनों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर में जारी है।