
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट-
पखांजुर । बुधवार को नगरपंचायत (Nagar Panchayat, ) अध्यक्ष बप्पा गांगुली, पार्षद विकास पाल, लेखापाल रामकुमार बंजारे ने विक्षिप्त को खाना ( food to the deranged) खिलाकर मानवता की मिसाल कायम किये हैं । नगरपंचायत अध्यक्ष बप्पा गंगोली ने कहा कि हमारा देश अभी बेहद विषम परिस्थिति से गुजर रहा है और ऐसे में हम सभी को यथासंभव आगे आकर एक-दूसरे के मदद करने की आवश्यकता हैं ,इसलिए पखांजुर नगरपंचायत में जितने भी विक्षिप्त और गरीब जनता है उनको लॉक डाउन के दौरान रोजाना दोपहर एवं शाम को पखांजुर पुराना बाजार चौक में खाना खिलाया जाएगा।
लॉक डाउन का करें कडाई से पालन
साथ ही बप्पा गांगुली ने आम लोगों से अपील भी की है कि वो लॉक डाउन (lock down ) का पालन करें और अपने घरों में ही रहें । पखांजुर नगरपंचायत अपने नागरिकों के सहायता और सहयोग के लिए हमेशा हाज़िर रहेगा। साथ ही बप्पा गांगुली ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund ) में 11000 रुपए भी दान किये ।