अल-मुजाहिदीन के संस्थापक मुश्ताक अहमद जरगर को भारत सरकार ने किया आतंकी घोषित
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने अल-मुजाहिदीन के संस्थापक और चीफ कमांडर मुश्ताक अहमद जरगर को आतंकी घोषित कर दिया है। जरगर को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है।
बता दें मुश्ताक अहमद जरगर उन आतंकवादियों में से एक था, जिन्हें 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट हाईजैक मामले में यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार को रिहा करना पड़ा था।
काठमांडू से दिल्ली आ रहा था प्लेन
24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था। इसकी लैंडिंग अफगानिस्तान के कंधार में कराई थी। उस वक्त भी अफगानिस्तान में तालिबानी शासन था। इसके बाद यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार ने मसूद अजहर, अहमद ओमर सईद शेख, मुश्ताक अहमद जरगर जैसे आतंकवादियों को रिहा किया था।