रायपुर। राजधानी में शुक्रवार की शाम सरेराह एक युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई. इस तरह की घटना से साफ़ जाहिर होता है की अपराधियों में पुलिस का बिलकुल भी खौफ नहीं है.
राजधानी में दीपावली, गौरा-गौरी त्योहार के बीच कई बड़े वारदात हुए. जिसमें हत्या हुई और चाकू से हमला कर लोगों को बदमाशों ने चोट पहुँचाया। वहीं शुक्रवार की शाम युवक की हुई हत्या का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें रोड के बीचों-बीच आरोपी ने घटना को अंजाम दिया और लोग दर्शक बन देखते रहे. इस घटना का वीडियो घटनास्थल के पास दुकान के CCTV कैमरे में कैद हो गया. यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.
यह घटना शुक्रवार की शाम रायपुर के मठपारा की है। जहां गौरा-गौरी विसर्जन यात्रा में सभी नाचते-झूमते जा रहे थे. वहीं आरडीए कॉलोनी गेट के पास जब यात्रा पहुंची तो आरोपी शिबू उर्फ आफताब भी उसमें घुसकर डांस करने लगा, उसके हाथ में चाकू थे। इस दौरान युवक दिनेश साहू ने उसे टोका तभी आरोपी आफताब मारपीट करने लगा। वहीं दिनेश को बचने उसका बड़ा भाई लोकेश साहू अपने दोस्तों के साथ आया, वे सभी आफताब को हथियार रखकर नाचने से रोकने की कोशिश करने लगा. तभी आफताब ने लोकेश पर चाकू से वार कर दिया और फिर देखते ही देखते आरोपी ने भीड़ के सामने लोकेश की बेरहमी से हत्या कर दी। छोटे भाई दिनेश की आंखों के सामने ही आरोपी ने उसके बड़े भाई लोकेश को मार डाला।
इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने आरोपी आफताब के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.