सरगुजा। जिले के लखनपुर थाना अंतर्गत ग्राम लहपटरा में 16 नवंबर को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. इस संबंध में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मृतक अजय कुमार राजवाड़े दिनांक 16 नवंबर 2021 के 3.30 बजे घर से पैदल बिना बताये निकला था. शाम तक घर नहीं आया था, जिसका मोबाईल दिनांक 15 नवंबर 2021 को कहीं गुम गया था. जिससे उसका पता नहीं चला, उसका साथी ब्रिजेश गांव में ही था उसे भी पता नहीं चल पाया।
17 नवंबर 2021 की सुबह 6.00बजे गांव का पुनीत राजवाड़े के द्वारा मालूम हुआ कि अजय राजवाड़े ग्राम लहपटरा अस्पताल के पास रोड में मृत हालत खून से लतपत पड़ा हुआ है कान, नाक के पास से खून से निकल कर जमीन में फैला हुआ है. जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी ठोस वस्तु से सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र शर्मा के मार्ग दर्शन पर थाना लखनपुर तत्काल टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु लगातार संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी, जो सत्यनारायण राजवाड़े ऊर्फ सुदुर राजवाड़े घटना दिनांक के बाद से गांव से बाहर होना एवं मुखबीर से पता चला कि पूर्व में दोनों का आपसी रंजीस विवाद चल रहा था तब संदेही को सत्यनारायण राजवाड़े ऊर्फ सुदुर राजवाड़े की लगातार पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिला कि सूरजपुर में घूम रहा है कि सूचना मिलने पर तत्काल थाना से टीम घटित करा सूरजपुर पहुंचकर घेराबंदी कर संदेही को पकड़ कर थाना लाया गया। उससे पुछताछ किया गया जिसमें उसने अपने मेमोरण्डम कथन में घटना घटित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त डण्डा को समक्ष गवाहान जब्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी0 संदीप कौशिक, सउनि अरुण गुप्ता, प्र०आर० शिवशंकर राम, अनिल कामरे, आरक्षक देवेन्द्र सिंह, राकेश यादव, तेजराम भगत, अमरेश दास, ज्ञानचंद गब्बर, इन्द् प्रताप सिंह जानकी प्रसाद राजवाड़े सक्रिय रहे,