खेत में सो रहे किसान की हत्या, आरोपियों ने शव को जलाया, जांच में जुटी पुलिस
उत्तरप्रदेश। सादाबाद के गांव बनारसीपुर में अपने खेत के नलकूप पर सो रहे किसान की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे शव को आग के हवाले कर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस नौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मई खंदौली मार्ग स्थित गांव बनारसीपुर निवासी 58 वर्षीय इंदल सिंह रोज की तरह रविवार को भी अपने खेत के ट्यूबेल पर सो रहा था। जहां आधी रात को अज्ञात हत्यारों ने उसकी हत्या करके शव को खेत में ही एक पेड़ के नीचे जला दिया। सुबह टहलने गए ग्रामीणों ने जब खेत की तरफ से धुआं निकलते देखा तो वहां पहुंचे। जहां किसान का शव जल रहा था। आनन-फानन में घटना की जानकारी किसान के परिजनों और पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।