LoC पर बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक जवान शहीद, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट की खबर सामने आई है। इसमें एक ‘अग्निवीर’ की मौत हो गई जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए। यह विस्फोट उस समय हुआ जब जवान इलाके में गश्त पर थे।
जानकारी के अनुसार, राजोरी जिले के कलाल में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकी पोखरा के पास गश्त के दौरान गुरुवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। इससे एक जवान शहीद हो गया और दो जवान घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत अन्य जवान मौके पर पहुंचे। उपचार के लिए घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत एयरलिफ्ट के माध्यम से घायल एक जवान को उधमपुर कमान अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
पंजाब के जिला लुधियाना के निवासी अग्निवीर अजय सिंह शहीद हो गए। सिपाही बलवंत को चोटें आईं हैं, जिनका इलाज उधमपुर में जारी है। नायब सुबेदार धरमिंदर सिंह को हल्की चोटें आई हैं। 150 जीएच में उनका उपचार चल रहा है।