
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक मर्डर का मामला सामने आया है, यहाँ एक 7वीं का छात्र पिछले 4 दिन से लापता था, सूचना परिजनों ने पुलिस थाने में दी, पुलिस की छानबीन में पता चला की जंगल में उसकी लाश मिली है, छात्र का गला काटकर मर्डर कर दिया गया। छात्र के सिर पर भी गहरे चोट के निशान मिले हैं। । मौके से चाकू भी मिला है। मामला पटना थाना क्षेत्र के चंपाझर का है।
वही इसके बाद 2 छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया गया जहाँ छात्रों ने किसी भी तरह की जानकारी होने से साफ़ माना कर दिया, वही पूछताछ के बाद दोनों छात्रों में से एक 14 वर्षीय छात्र ने अपने घर में रात को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया, घर वालो ने बताया की पुलिस के पूछताछ बाद लड़का सहमा हुआ था, जिसके बाद उसने ये कदम उठा लिया
छात्र के सुसाइड के बाद पुलिस हरकत में आई। गुमशुदा छात्र अमन सिंह की साइकिल जिस मकान में मिली थी, उसके आसपास शनिवार को खोजबीन शुरू की गई। घर से करीब 200 मीटर दूर जंगल में छात्र की लाश मिली। छात्र के गले में काटने के निशान मिले हैं।
यूपी, बिहार से लेकर राजस्थान तक बीजेपी की धूम, वायनाड में छा गई प्रियंका