रायपुरः नगरीय निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन नगरीय निकायों के महापौर और अध्यक्ष के लिए कुल चार नामांकन दाखिल किए गए जबकि पार्षद के लिए कुल तीन नामांकन प्राप्त हुए।
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन के पहले दिन बिलासपुर और सरगुजा से नगरीय निकायों के अध्यक्ष के लिए दो नामांकन प्राप्त हुए है जबकि मुंगेली से दो नामांकन मिले हैं। इसी तरह से पहले दिन रायपुर नगर निगम के लिए तीन पार्षद उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।